क्षेत्रीय
20-Jul-2025
...


कुनबी और कुशवाह समाज को मिली धर्मशाला की सौगात खरगोन (ईएमएस)। विधानसभा क्षेत्र में रविवार को कुनबी पटेल और कुशवाह समाजजनों को धर्मशालाओं की सौगात मिली है। विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने सुबह शहर स्थित कुनबी पटेल समाज और शाम को ग्राम बडग़ांव स्थित कुशवाह समाज की धर्मशाला स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य की आधारशीला रखी। उक्त आयोजनों को लेकर समाजजनों में उत्साह का माहौल रहा। विधायक पाटीदार ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमिपूजन कर समाजजनों को दोनों धर्मशालाओं के निर्माण कार्य शुुरु होने की शुभकामनाएं दी। कुनबी समाज के भूमि पुजन समारोह में कहा कि समाज की आवश्यकताओं व परिस्थितियों के अनुरूप सामाजिक संरचनाओं के विकास व उन्नयन किया जा रहा है। धर्मशालाएं संस्कार व सत्संग का केंद्र बनेगी। सामाजिक कार्यों में आवश्यकता अनुसार यथासंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक आत्माराम पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बंटी तंवर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, सीएमओ ममता कोल समाज के प्रांतीय अध्यक्ष रामकृष्ण वर्मा, जिलाध्यक्ष रामलाल पटेल सहित पार्षद एवं समाजजन मौजूद रहे। ईएमएस/नाजिम शेख/ 20 जुलाई 2025