क्षेत्रीय
खरगोन (ईएमएस)। अवैध शराब बनाने के लिए संग्रहित किया गया करीब एक हजार लीटर महुआ लहान पुलिस ने जब्त किया है। टांडाबरुड थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम उमरखली में कुंदा नदी किनारे भारी मात्रा मेंं महुआ लहान संग्रहण की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यहां पैदल भ्रमण कर सर्चिंग की गई। इस दौरान करीब 1000 लीटर महुआ लहान लावारिस हालत में डिब्बो मेें भरा नजर आया। पुलिस टीम ने उक्त लहान मौके पर ही नष्ट किया है । ईएमएस/नाजिम शेख/ 20 जुलाई 2025