क्षेत्रीय
20-Jul-2025
...


नेत्रहीन साध्वी के आश्रम में कराई मरम्मत, लगवाए सीसीटीवी खरगोन (ईएमएस)। जिले के बागोद पुलिस चौकी क्षेत्र के कोड़ी नदी किनारे कोटेश्वर आश्रम में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को रविवार विराम दिया गया। इस दौरान पुलिस चौकी बागोद प्रभारी हरिशंकर पान्टेल को उनकी सामाजिक एवं सुरक्षा संबंधी सराहनीय पहल के लिए कथावाचक एवं आयोजन समिति ने सम्मानित किया। यह सम्मान कानून व्यवस्था के साथ सामाजिक सरोकार के कार्यो के लिए किया गया। उल्लेखनीय है कि नेत्रहीन साध्वी श्री अवंतिका के अनुरोध पर चौकी प्रभारी पान्टेल ने आश्रम की जर्जर छत की मरम्मत करवाई, जिससे बारिश के मौसम में पानी रिसने की समस्या दूर हो गई। सुरक्षा के दृष्टिगत से पूरे आश्रम परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए। इस जनसेवा के कार्य के लिए कथा पांडाल में सार्वजनिक रुप से सराहना की गई। साधु.संतों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति में श्री पान्टेल को शॉल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। ईएमएस/नाजिम शेख/ 20 जुलाई 2025