क्षेत्रीय
20-Jul-2025
...


खरगोन (ईएमएस)। हिन्द की चादर, युगपुरूष, सिख धर्म के नौवें गुरू श्री गुरु तेग बहादुर साहिबजी की 350वी शहीदी शताब्दी वर्ष पर श्री गुरुद्वारा साहेब में 23 जुलाई को विशेष कीर्तन समागम होगा। उक्त आयोजन पंजाबी साहित्य अकादमी एवं चावला चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। अकादमी के क्षेत्रीय समन्वय संयोजक कमलजीत सिंह गांधी ने बताया कि अकादमी के निदेशक इन्द्रजीत सिंह खनूजा के नेतृत्व में प्रदेश के चार जिलों इंदौर, उज्जैन, खरगोन एवं खंडवा में वृहद स्तर विशेष कीर्तन समागम किए जा रहे है। इसी कड़ी में शहर में आयोजित कीर्तन में सिख पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनिये सुरिंदर सिंह, नछत्तर सिंह, हजूरी रागी दरबार साहिब अमृतसर सरबजीत सिंह पटना साहिब वाले एवं पंथ प्रसिद्ध गुरमत प्रचारक ज्ञानी जसबीर सिंह राणा शहर पहुंच रहे है। इन आमंत्रित कीर्तनिये जत्थे द्वारा गुरबाणी का जसगान एवं गुरमत विचार संगत को श्रवण कराए जाएंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्री गुरु तेग बहादुरजी एवं उनके साथी सिंघो भाई सतीदास, भाई मतिदास, भाई दयालाजी द्वारा हिन्दू धर्म की रक्षा हेतु दी गई इस महान शहीदी एवं उसका फलसफा प्रदेश में जन.जन तक पहुंचाना है। कीर्तन समागम की समाप्ति के बाद गुरू के अटूट लंगर का भी आयोजन होगा। ईएमएस/नाजिम शेख/ 20 जुलाई 2025