क्षेत्रीय
20-Jul-2025


नर्मदापुरम (ईएमएस)। जिले में संचालित विशेष आवासीय संस्थानों (एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, आश्रम छात्रावास, कन्या छात्रावास आदि) की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देश अनुसार, शिक्षा विभाग तथा आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की दैनिक गतिविधियों जैसे – भोजन, स्वास्थ्य, स्वच्छता, खेल-कूद, पारिवारिक वातावरण और अनुशासन आदि पर गहन निगरानी रखते हुए निरीक्षण रिपोर्ट “Parakh App” के माध्यम से प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से दर्ज करना होगा। इसके लिए Google Play Store पर उपलब्ध Parakh App का https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpssdi.parakh निर्देशानुसार जिले के समस्त विकासखंडों में कुल 81 अधिकारियों को निरीक्षण कर्ता के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रत्येक अधिकारी को विशिष्ट छात्रावास या आश्रम शालाओं का पर्यवेक्षण सौंपा गया है। निरीक्षण के दौरान अधिकारी छात्रावासों में नियमित रूप से विद्यार्थियों के भोजन की जांच, उनकी व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वास्थ्य, दिनचर्या, अध्ययन, खेल-कूद गतिविधियों का अवलोकन करेंगे। बच्चों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझने और समाधान की सुनिश्चित करेंगे। समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारी को आवश्यकतानुसार सुझाव भी देंगे। निरीक्षण रिपोर्ट Parakh App पर नियमित रूप से अपलोड करेंगे। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 20 जुलाई 2025