हाथरस (ईएमएस)। सारस्वत ब्राह्मण महासभा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन 2025 का आयोजन 20 व 21 दिसंबर को जोधपुर (राजस्थान) में किया जाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य समाज को संगठित करना, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण, युवा शक्ति और मातृशक्ति को सशक्त करना तथा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जो संपूर्ण विश्व के सारस्वत ब्राह्मणों को एक मंच पर लाने का कार्य करेगा। आयोजन की तैयारी के लिए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में समाज की बैठकें की जाएंगी।सम्मेलन की संकल्पना को साकार करने में चित्तौड़गढ़ के सांसद सी. पी. जोशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा राजस्थान, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा और डूंगरगढ़ के विधायक ताराचंद सारस्वत मार्गदर्शन कर रहे हैं।रामेश्वर सारस्वत ने समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं से अपील की है कि वे परिवार सहित सम्मेलन में भाग लें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जिसकी जानकारी विभिन्न माध्यमों से दी जा रही है। ईएमएस / 20/07/2025