20-Jul-2025


हाथरस (ईएमएस)। ऐतिहासिक व धार्मिक श्री रेवती मइया मेला महोत्सव का आयोजन 27 जुलाई से 3 अगस्त तक किला प्रांगण श्री दाऊजी महाराज मंदिर में होगा। आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। यह जानकारी मेला संस्थापक अतुल आँधीवाल एडवोकेट व निर्देशक डा. विकास शर्मा ने प्रेसवार्ता में दी।उद्घाटन हरियाली तीज (27 जुलाई) को भक्ति संगीत सम्मेलन से होगा। 28 जुलाई को सांस्कृतिक संध्या, 29 को नाग पंचमी पर महाभिषेक व कवि सम्मेलन, 30 को नृत्य प्रतियोगिता, 31 को धर्म सम्मेलन, 1 अगस्त को खाटू श्याम संध्या, 2 को रसिया दंगल व 3 अगस्त को भंडारा व समापन होगा।डा. शर्मा ने आमजन से भारी संख्या में सहभागिता की अपील की। आयोजकों ने बताया कि मेले में दुकानें निशुल्क लगेंगी। मेले में स्थानीय व बाहरी कलाकारों की प्रस्तुति रहेगी। संयोजन में प्रमोद चतुर्वेदी, हेमंत चतुर्वेदी, दीपक बूटिया, विकास भारद्वाज सहित समिति के सदस्य लगे हैं। ईएमएस / 20/07/2025