राज्य
20-Jul-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिले में अवैध शराब और अन्य मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त, परिवहन और भंडारण के खिलाफ कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस भी विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल की। सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि कंट्रोल रूम प्रभारी देवेश चतुर्वेदी और डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक जया मुजाल्दे और उनकी टीम ने सुदामा नगर क्षेत्र में अवैध मदिरा के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान एक दोपहिया वाहन (MP-09-ZS-1429) से 2 पेटी देसी मदिरा मसाला (कुल 100 पाव) जब्त की गई। बरामद की गई मदिरा और वाहन का कुल बाजार मूल्य लगभग 60 हजार रू. से अध‍िक आंका गया है। आबकारी विभाग ने इस मामले में अंकित, गुलाब सिंह सोलंकी और प्रवीण राजू निनामा नामक आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)क के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्रकाश/20 जुलाई 2025