राज्य
20-Jul-2025
...


:: उद्यानों को मिले 2.5 करोड़ के झूले, चकरी और ओपन जिम :: इंदौर (ईएमएस)। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार, 20 जुलाई को अपने विधानसभा क्षेत्र क्र. 1 के वार्ड 4 में 6 करोड़ रुपये से अधिक के 21 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता की सेवा को ईश्वर की सेवा के समान बताया। कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे। :: उद्यानों को मिले 2.5 करोड़ के झूले, चकरी और ओपन जिम :: मंत्री विजयवर्गीय ने विधानसभा क्र. 1 के सभी उद्यानों के लिए 2.5 करोड़ रुपये से अधिक लागत के बच्चों के झूले, चकरी और युवाओं व बुजुर्गों के लिए जिम का सामान भी दिया। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं से बच्चों को मोबाइल की लत से दूर होकर शारीरिक व्यायाम करने और सामाजिक दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी। :: बच्चों के स्वास्थ्य और संस्कारों पर दिया जोर :: मंत्री विजयवर्गीय ने माताओं से बच्चों को फास्ट फूड से दूर रखकर घर का बना पौष्टिक भोजन खिलाने का आग्रह किया। उन्होंने मैदा से बने फास्ट फूड को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया और बचपन में अपनी मां द्वारा रामचरित मानस के दोहे सुनाने पर मिलने वाले दूध और भोजन का उदाहरण देते हुए बच्चों को संस्कारवान बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आजकल के सीरियल विकृति फैला रहे हैं, इसलिए बच्चों को बगीचों में भेजकर व्यायाम करने और अच्छे दोस्त बनाने के लिए प्रेरित करें। :: प्रमुख विकास कार्य पर एक नज़र :: कार्यक्रम में लोकार्पित और भूमिपूजित किए गए प्रमुख कार्यों में शामिल हैं: - शिक्षक नगर में स्व. गोपाल मालू उद्यान का लोकार्पण : 39.34 लाख रुपये की लागत से आवश्यक विकास कार्य। - कृष्णबाग कॉलोनी में ड्रेनेज लाइन बदलना : 41.18 लाख रुपये की लागत से क्षतिग्रस्त ड्रेनेज लाइन का लोकार्पण। - वार्ड 4 में योग शेड का निर्माण : 25 लाख रुपये की लागत से योग शेड का लोकार्पण। - उद्यानों और गलियों में सौंदर्यीकरण व सीमेंटीकरण : वेंकटेश्वर नगर, पटेल नगर, पंचवटी नगर, अखंड नगर, साहू नगर, शिक्षक नगर, कृष्ण बाग कॉलोनी और एरोड्रम थाने के पीछे पुलिस लाइन की गलियों में कुल करोड़ों के कार्य। - स्वास्थ्य केंद्र और सार्वजनिक शौचालय : हजारी सेंटर और आर.आर.आर. सेंटर का निर्माण, साथ ही विद्याधाम मंदिर के समीप सार्वजनिक शौचालय का भूमिपूजन। - अंजनी नगर में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर उद्यान में बाउंड्री वॉल : 29.24 लाख रुपये की लागत से निर्माण। इन सभी कार्यों के साथ, उद्यानों के रखरखाव के लिए 10 स्थानीय रहवासियों की एक समिति का गठन किया जाएगा, जो समय-समय पर जानकारी और सुझाव देगी। :: स्वच्छता मित्रों का सम्मान :: कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक नगर के स्वर्गीय गोपाल मालू उद्यान में किया गया था, जिसका लोकार्पण कर मंत्री विजयवर्गीय ने पौधारोपण भी किया। इंदौर को आठवीं बार स्वच्छता का सिरमौर बनाने में योगदान देने वाली वार्ड 4 की सभी महिला सफाई मित्रों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया और उन्हें उपहार स्वरूप साड़ियां भेंट की गईं। सफाई मित्रों ने इस सम्मान पर अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी भी मौजूद रहे, जिन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए मंत्री विजयवर्गीय का आभार व्यक्त किया। प्रकाश/20 जुलाई 2025