क्षेत्रीय
20-Jul-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक़्फ व हज मंत्री दानिश आजाद अंसारी से लखनऊ स्थित उनके आवास पर शहर क़ाज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली ने मुलाकात की। जहां शहर क़ाज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली व अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक़्फ व हज मंत्री दानिश आजाद अंसारी के मध्य विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। शहर क़ाज़ी ने अल्पसंख्यक मंत्री से जनपद फिरोजाबाद की वक़्फ जायदादों की जीर्णोद्वार व मरम्मत की मांग रखी। जिसमें प्रमुख रूप से यमुना तलहटी के पास स्थित वक़्फ़ जायदाद दरगाह हज़रत शाह सूफी हमीद उद्दीन शाह चिश्ती रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह परिसर के जीर्णोद्वार व मरम्मत की मांग प्रमुखता से रखी, जोकि बहुत ही चिंताजनक स्थिति में है। इसके साथ ही शहर क़ाज़ी ने वक़्फ़ जायदादों पर हो रहे अवैध कब्जों पर शासन द्वारा कार्यवाही कर कब्ज़ा मुक्त कराने संबंधी, वक़्फ़ जायदादों के आस पास अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध तथा वक़्फ़ जायदादों को अल्पसंख्यक कल्याण हेतु प्रयोग करने के बाबत लंबी चर्चा हुए। जिसके संबंध में शहर क़ाज़ी ने अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक़्फ व हज मंत्री दानिश आजाद अंसारी को लिखित प्रार्थना पत्र भी सौंपा। जिस पर अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक़्फ व हज मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने शहर क़ाज़ी द्वारा संज्ञान में लाए गए सभी बिंदुओं पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया तथा वक़्फ़ जायदादों की जीर्णोद्वार व मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारीयों से वार्तालाप कर कार्यवाही अमल में लाने का भरोसा भी दिया। वहीं शहर क़ाज़ी ने अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक़्फ व हज मंत्री दानिश आजाद अंसारी को ये भी अवगत कराया कि जनपद फिरोजाबाद व आगरा में वफ़्क़ की कुछ जायदादे ऐसी भी हैं जो अपने उद्देश्य, धार्मिक स्थिति, धार्मिक कार्यों व धार्मिक कार्यक्रमों के विपरीत प्रयोग में लाई जा रही हैं और उन जायदादों का गलत इस्तेमाल हो रहा है। उन जायदादों को वक़्फ़ करने का जो उद्देश्य था आज कुछ लोग उस उद्देश्य के विरुद्ध उन जायदादों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं तथा निजी प्रयोग में उन जायदादों का उपयोग किया जा रहा है। शहर क़ाज़ी ने फिरोजाबाद में अल्पसंख्यक कल्याण हेतु आधुनिक मदरसा खोले जाने के लिए भी मौखिक रूप से आग्रह किया है, जिससे अल्पसंख्यक समाज के गरीब व अत्यंत पिछड़े वर्ग के बच्चों को शासन द्वारा उच्च शिक्षा दीक्षा मिल सके। शहर क़ाज़ी ने मंत्री दानिश आजाद अंसारी से उत्तर प्रदेश के मुसलमानों के लिए पवित्र हज यात्रा को और भी ज़्यादा सुगम व आसान बनाने हेतु तथा वक़्फ़ जायदादों को चिह्नित करने हेतु योजना बनाने के लिए भी अपनी बात रखी। अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक़्फ व हज मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी वर्गों व सर्व समाज के उत्थान के लिए कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। शहर क़ाज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली जी द्वारा समस्याएं बताई गई हैं सभी पर गौर किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री को भी स्थिति से अबगत कराया जाएगा। अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक़्फ व हज मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने शहर क़ाज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली को पूर्ण आश्वस्त करते हुए कहा कि वक़्फ़ जायदादों के संरक्षण व अवैध कब्जों से मुक्ति के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वक़्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 बिल लाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में वक़्फ़ जायदादों का संरक्षण व सही उद्देश्य के साथ वक़्फ़ जायदादों का उपयोग किया जाएगा। इस दौरान शहर क़ाज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली के साथ इमामबाड़ा मुहर्रम कमेटी के उपाध्यक्ष साजिद ज़फ़र मौजूद थे। ईएमएस