-CEIR पोर्टल की मदद से हुई की गई तलाश - मोबाईल मिलने से मायूस चेहरो मे आई खुशी - पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर की गई सराहना भोपाल (ईएमएस)। शहर में गुम हुये मोबाईलो की शत प्रतिशत तलाश पतारशी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त तारतम्य में थाना प्रभारी थाना शाहजहाँनाबाद निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान और उनकी सायबर टीम ने गुम मोबाईलो की तलाश पतारशी की हैं। तलाश किये गये मोबाईल- रियलमी कंपनी का मोबाईल 02, वीवो कंपनी का मोबाईल 01, पोको कंपनी का मोबाईल 01, सैमसंग कंपनी का मोबाईल 03, वन प्लस 01 । भूमिका -वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी,निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान, प्र.आर.1351 कृपाशंकर गौतम ,म.आर.4563 सोनाली शर्मा आर.3639 रिंका, आर.4719 मुकेश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है। जुनैद / हरि / 20 जुलाई, 2025