इंदौर (ईएमएस)। संस्था माहेश्वरी कुटुम्ब द्वारा रविवार, 19 जुलाई को आयोजित जय महेश कावड़ यात्रा ने समूचे पश्चिम क्षेत्र को भोले की भक्ति में सराबोर कर दिया। गुमाश्ता नगर स्थित मुकुट मांगलिक भवन से निकली इस भव्य और दिव्य यात्रा की कमान इस बार पूरी तरह मातृशक्ति ने संभाली। रिमझिम फुहारों के बीच, हजारों भक्तों ने नर्मदा, क्षिप्रा, गंभीर सहित सात पवित्र नदियों के जल से भरी कावड़ उठाकर बोल बम और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ यात्रा प्रारंभ की। कावड़ पूजन और आरती के बाद शुरू हुई यह यात्रा नरेंद्र तिवारी मार्ग, अन्नपूर्णा रोड, रणजीत हनुमान होते हुए गुमाश्ता नगर स्थित शिव मंदिर पहुंची, जहाँ श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर समाज, शहर एवं देश में सुख, शांति और सद्भाव की प्रार्थना की। यात्रा के दौरान बिल्वपत्र और तुलसी के पौधे भी बांटे गए, साथ ही भक्तों को पौधारोपण और उनकी देखभाल का संकल्प भी दिलाया गया। यात्रा में शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने, लव जिहाद के खिलाफ जागरूकता फैलाने, शहर को हरा-भरा बनाने और बेटियों को शिक्षित करने जैसे सामाजिक सरोकारों से प्रेरित संदेश भी प्रदर्शित किए गए। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ सहित कई पार्षदों ने भी कावड़ उठाकर भक्ति में अपना योगदान दिया। मंत्री विजयवर्गीय तो इतने उत्साहित हुए कि उन्होंने खुद कावड़ उठाई और माइक लेकर भजन भी सुनाया। संस्था माहेश्वरी कुटुम्ब के प्रमुख शारदा प्रकाश अजमेरा ने बताया कि यात्रा का स्वागत मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा, फल वितरण और शीतल पेय के साथ किया गया। यात्रा के साथ ही सड़क की सफाई की व्यवस्था भी की गई थी। समापन पर आयोजित महाआरती में ढाई हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए, जिससे भक्ति भाव और अधिक जोशीला हो गया। प्रकाश/20 जुलाई 2025