20-Jul-2025
...


:: जीडीपी दोगुनी करने पर सांसद शंकर लालवानी की विशेषज्ञों से चर्चा :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर को देश की फूड कैपिटल घोषित कराने और शहर की जीडीपी दोगुनी करने के महत्वाकांक्षी अभियान पर सांसद शंकर लालवानी ने विशेषज्ञों के साथ गहन चर्चा की। संस्था सेवा सुरभि द्वारा आयोजित बैठक में सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर के प्रसिद्ध नमकीन और खाद्य वस्तुओं की वैश्विक मांग को देखते हुए यह प्रयास आवश्यक है कि अगले कुछ वर्षों में इंदौर खाद्य राजधानी के रूप में अपनी पहचान बनाए। सांसद लालवानी ने बताया कि वर्तमान में इंदौर से प्रतिदिन 100 टन नमकीन विभिन्न देशों में निर्यात हो रहा है, जो संभवतः देश में किसी अन्य वस्तु का इतना बड़ा दैनिक निर्यात नहीं है। उन्होंने अपने ब्लू प्रिंट का प्रदर्शन करते हुए कहा कि आगामी वर्षों में इंदौर से छह दिशाओं में ट्रेन सेवाएं शुरू होंगी, जिससे शहर की कनेक्टिविटी अभूतपूर्व स्तर पर पहुंचेगी। उनका लक्ष्य है कि दक्षिण भारत की यात्रा का समय 19-20 घंटे से घटकर अगले दो वर्षों में 10 घंटे रह जाए। उन्होंने जोर दिया कि शहर की जीडीपी बढ़ाने के लिए सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी को मजबूती देना अनिवार्य है, जिस दिशा में इंदौर पहले से ही उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने कोविड के बाद बहुराष्ट्रीय कंपनियों की बढ़ती रुचि का भी उल्लेख किया, जिसके लिए इंदौर के लोग, स्वच्छता और जलवायु एक पसंदीदा निवेश गंतव्य बन रहे हैं। :: अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के सुझाव :: प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. जयंतीलाल भंडारी ने कहा कि शहर की वर्तमान जीडीपी 11 वर्षों की मेहनत का परिणाम है और यदि अगले पांच वर्षों में सुनियोजित रणनीति के साथ काम किया जाए तो इसे दोगुना किया जा सकता है। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र, निर्माण, कृषि और सेवा - इन चारों क्षेत्रों पर संगठित रूप से काम करने की आवश्यकता पर बल दिया, क्योंकि इन्हीं से जीडीपी का निर्माण होता है। नरसीमुंजी विश्वविद्यालय से जुड़े निरंजन शास्त्री ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। उन्होंने महाकालेश्वर के साथ ओंकारेश्वर-ममलेश्वर जैसे धर्मस्थलों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि इंदौर की ब्रांडिंग अब केवल स्वच्छतम शहर से आगे बढ़कर रहने योग्य, सुविधाजनक और स्वास्थ्य सेवा से समृद्ध शहर के रूप में की जानी चाहिए। साथ ही, उन्होंने कपड़ा उद्योग में भी सकारात्मक प्रयासों की वकालत की। बैठक में पीथमपुर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष गौतम कोठारी, मोयरा सरिया के संदीप जैन, इंदौर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी, इंदौर नमकीन विक्रेता संघ के अध्यक्ष अनुराग बोथरा, समाजसेवी और उद्योगपति विष्णु बिंदल सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्यमियों और कारोबारियों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। संस्था सेवा सुरभि की ओर से ओमप्रकाश नरेड़ा, अनिल मंगल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। सीए संतोष मुछाल ने कार्यक्रम का संचालन किया, और अंत में कुमार सिद्धार्थ ने आभार व्यक्त किया। प्रकाश/20 जुलाई 2025