बाराबंकी, (ईएमएस)सावन के दूसरे सोमवार से पूर्व रविवार को प्रदेश सरकार के मा. जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह तहसील रामनगर अंतर्गत लोधेश्वर महादेवा मंदिर में मा. राज्यमंत्री श्री सतीश चंद्र शर्मा व मा. एमएलसी श्री अंगद सिंह व निवर्तमान विधायक श्री शरद अवस्थी के साथ रुद्राभिषेक कर जनकल्याण की प्रार्थना की। इस मौके पर एसडीएम विवेकशील यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, कोतवाल रामनगर अनिल पांडेय व विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कुंतेश्वर में किया अभिषेक, पारिजात धाम में लिया आशीर्वाद इसके बाद मा. जलशक्ति मंत्री सिरौलीगौसपुर के प्रसिद्ध कुंतेश्वर धाम पहुँचे। तत्पश्चात वे पारिजात धाम पहुँचे, जहाँ पारिजात वृक्ष के नीचे बैठकर उन्होंने विधिपूर्वक पूजन किया। इस मौके पर एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।शमीम अंसारी (ईएमएस)बाराबंकी 20 जुलाई। 2025