क्षेत्रीय
20-Jul-2025
...


बाराबंकी, (ईएमएस) बाराबंकी के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! पहली बार जिले में एक भव्य डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट लेट स्वामी सुंदर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के नाम से जाना जाएगा, जिसकी शुरुआत 4 अगस्त 2025 को सफेदाबाद स्थित अंसी स्कूल ग्राउंड में होगी।इस टूर्नामेंट का आयोजन SSS टीम के कप्तान राहुल प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है। आयोजन से पहले आज RR पैलेस, बाराबंकी में खिलाड़ियों की बोली लगाई गई, जिसमें जिले के कई नामचीन खिलाड़ियों को उनकी टीमों द्वारा खरीदा गया।ऑक्शन कार्यक्रम में राहुल प्रताप सिंह, वरुण वर्मा, मोहिल वर्मा, राजा चौरसिया, रोहित यादव,टीपू और अधिवक्ता रोहित वर्मा जैसे चर्चित खिलाड़ी मौजूद रहे। सभी टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुना और टीमों का गठन किया गया।इस टूर्नामेंट में अनेक जिलों की टीमें भाग लेंगी और विजेता खिलाड़ी को मिलेगा विशाल नकद पुरस्कार और सम्मान। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट न केवल रोमांचक होगा बल्कि जिले के उभरते हुए खिलाड़ियों को मंच देने का एक बेहतरीन अवसर भी साबित होगा।शमीम अंसारी (ईएमएस)बाराबंकी 20 जुलाई। 2025