-नागेश्वरम का दावा- ऐसा नहीं हुआ तो कारोबारी रिश्तों में आएगी खटास नई दिल्ली,(ईएमएस)। अमेरिकी टैरिफ को लेकर मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने गुरुवार को कहा कि जल्द ही राहत की खबर मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई, कि अमेरिका के साथ शुल्क मुद्दों का समाधान अगले आठ से दस सप्ताह में निकल ही आएगा। गौरतलब है कि अमेरिका ने 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाते हुए कहा है कि रूस से तेल खरीदने का यह जुर्माना है। इस कारण भारत पर कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया है। दोनों देशों के बीच बातचीत का दौर जारी है और माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में टैरिफ कम करने को लेकर बात बन जाएगी। यहां मुख्य आर्थिक सलाहाकर नागेश्वरन ने भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में कहा, कि दोनों देशों की सरकारों के बीच बातचीत हो रही है। ऐसे में मेरा अनुमान है कि अगले आठ से दस सप्ताह में हम भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका के दंडात्मक शुल्क का समाधान देखने को मिल सकता है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की, कि 25 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ में भी कमी की जा सकती है और तब यह 10 से 15 फीसदी के बीच हो सकता है। कोलकाता में आयोजित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यक्रम में नागेश्वरन ने कहा कि यह समाधान सिर्फ ट्रेड के लिए नहीं बल्कि सेंटीमेंट और कैपिटल फॉर्मेशन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण होगा। व्यापारिक भरोसा बढ़ने से निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल बनेगा। इसके साथ ही नागेश्वरन ने आगाह किया कि अगर शुल्क में राहत नहीं मिली तो अमेरिका को होने वाला भारतीय निर्यात प्रभावित हो सकता है। इससे दोनों देशों के कारोबारी रिश्तों में खटास आ सकती है। हिदायत/ईएमएस 18सितंबर25