राज्य
18-Sep-2025
...


पटना, (ईएमएस)। बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि नीतीश सरकार द्वारा स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रतिमाह एक हजार रुपये स्वयं सहायता भत्ता देने की घोषणा स्वागत योग्य और दूरदर्शी कदम है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस पहल के लिए हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया और कहा कि यह योजना युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और कौशल विकास में उन्हें सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं का सशक्तिकरण वर्ष 2005 से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। सात निश्चय योजना के माध्यम से उन्होंने रोजगार सृजन और सरकारी नौकरियों में नियुक्ति के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जो कि देशभर में एक अनुकरणीय उदाहरण है। उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि हाल के दिनों में माननीय मुख्यमंत्री ने अगले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरी व रोजगार सृजन का लक्ष्य, जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा, शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारंभिक परीक्षा शुल्क में कमी जैसी कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार की नौकरियों में महिला अभ्यर्थियों के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण और अब स्नातक बेरोजगारों के लिए स्वयं सहायता भत्ता जैसी ऐतिहासिक घोषणाएं युवाओं के सशक्तिकरण और विकसित बिहार के निर्माण में नई क्रांति की नींव साबित होंगी। संतोष झा- १८ सितंबर/२०२५/ईएमएस