क्षेत्रीय
18-Sep-2025
...


वाराणसी (ईएमएस) । शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर प्रतिदिन हजारों रुपए कमाने का लालच देकर स्कूल संचालक एवं अन्य से 33.35 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। मामले में भेलूपुर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।सुदामा पुर की डॉक्टर रकीबुनिशा का मायका आदमपुर के कोयला बाजार के ओंकारेश्वर क्षेत्र में है, यहीं पर उनके पति साबिर अली स्कूल संचालित करते हैं। मायके में ही किराए पर आबिदा खान रहती हैं।डॉ. रकीबुनीषा तथा आबिदा खान में मेलजोल था।आरोप है कि आबिद खान ने उनको बताया कि वह पीएम पीसीएल शेयर ट्रेडिंग कंपनी में काम करती हैं। इसका कार्यालय सिगरा में है।संचालक हुकुलगंज निवासी अजहर उर्फ़ अज्जू है। इसमें निवेश करने पर कम समय में ज्यादा लाभांश मिलता है। डॉक्टर रकीबुल निशा उसके पति साबिर अली, भाई मोहम्मद आशिक, बहन रशीदा बेगम से 29 लाख 35 हजार रुपए खाते में लिए।चार लाख रुपए नगद लिए। कुछ महीनो तक आबिदा खान एवं उसके परिवार के लोगों को लाभ मिला। बाद में लाभांश देना बंद कर दिया। इसी प्रकार का एक और मामला प्रकाश में आया है। सीमेंट एवं सरिया व्यवसायी दीपक कुमार पांडे को बिजनेस में अधिक लाभ दिलाने का लालच देकर बक्सर (बिहार) निवासी जालसाज ने उनसे 18 लाख रुपए की ठगी कर ली।कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। डॉ नरसिंह राम /ईएमएस/18सितंबर2025