राज्य
18-Sep-2025
...


- विस्थापन की राहत राशि कैंसिल करवाने की धमकी देकर मांगी थी रिश्वत भोपाल(ईएमएस)। ईओडब्ल्यू जबलपुर टीम द्वारा वन परिक्षेत्र लालबर्रा जिला बालाघाट के वन रक्षक को साढ़े तीन लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र धुर्वे पिता फागुलाल धुर्वे (27) निवासी वनग्राम नवेगांव तहसील लालबर्रा जिला बालाघाट ने बीती 16 सितंबर 2025 को लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताय की उसका वनग्राम नवेगांव कान्हा पेंच कॉरीडोर के कोर एरिया में आ जाने एवं इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की संख्या अधिक हो जाने के कारण इस गांव के परिवारों का विस्थापन किया जा रहा है। विस्थापन के लिये मुआवजे के तौर पर परिवार की प्रत्येक यूनिट (पति एवं पत्नी की एक यूनिट तथा एकल सदस्य की भी एक यूनिट) को 15 लाख रूपये के मान से मुआवजा दिया जा रहा है। इसका सर्वे वन विभाग द्वारा कर सूची तैयार की गयी है। फरियादी के परिवार के 5 सदस्यों को यह रकम मिलना थी। उसके गांव में ही रहने वाली लीलाबाई (परिवर्तित नाम) का नाम एक साल पहले ही सर्वे करने वाली कमेटी द्वारा मुआवजे के लिये तय कर दिया गया था, और उसे 15 लाख मुआवजे में से 5 लाख मिल गए थे। तथा रकम उसे मिलना थी। लीलाबाई (परिवर्तित नाम) बीते करीब 3-4 महीने से फरियादी राजेन्द्र धुर्वे के साथ बिना विवाह किए आकर रहने लगी थी। इसकी जानकारी लगने पर आरोपी मत्तम नगपुरे पिता जगलाल नगपुरे (56) वन रक्षक बीट़गार्ड नवेगांव, वन परिक्षेत्र लालबर्रा, जिला बालाघाट उसे धमकाते हुए 4 लाख की रिश्वत की मांग करने लगा की वह लीलाबाई (परिवर्तित नाम) का नाम मुआवजे की सूची से अलग करवा देगा जिससे उसका बाकी पैसा नही मिलेगा। इसके बाद उसके परिवार का बाकी पैसा भी नही मिलेगा। शिकायत की जॉच के बाद आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना के मुताबिक फरियादी की आरोपी से रिश्वत की रकम देने की बातचीत कराई गई जिसमें दोनो के बीच साढ़े तीन लाख की रिश्वत की रकम देना तय हुआ। 17 सितंबर को आरोपी मत्तम नगपुरे ने फरियादी को लालबर्रा स्टेट बैंक के पास रिश्वत की रकम लेकर बुलाते हुए रकम पूरी न होने पर बैंक से निकाल कर देने को कहा था। जैसै ही आरोपी मत्तम नगपुरे ने स्टेट बैंक के पास फरियादी राजेंद्र से साढ़े तीन लाख की रिश्वत ली तभी वहॉ पहले से घात लगाकर बैठी टीम ने उसे रंगे हाथ पकड लिया। आरोपी वन रक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओ में कार्यवाही की गयी है। जुनेद / 18 सितंबर