क्षेत्रीय
18-Sep-2025
...


- जान बचाने के लिये काटा गया था हाथ भोपाल(ईएमएस)। शहर के कोलार थाना इलाके के ललिता नगर में चार दिन पहले मकान निर्माण के दौरान काम करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आये मजदूर की इलाज के दौरान अलसुबह मौत हो गई। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने के लिए उसका हाथ भी काट दिया था, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणो की छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक 40 साल का अमर गिन्नारे (42) पुत्र सीताराम गिन्नारे मेहनत-मजदूरी का काम करता था। बीते दिनो से वह सतीष सोनी नाम के ठेकेदार के पास काम करते हुए ललिता नगर में एक निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहा था। उसके परिवार वालो का कहना है की जिस साइट पर अमर काम कर रहा था, उसके नजदीक से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। काम के दौरान उसकी चपेट में आने से अमर गंभीर रूप से झुलस गया था। परिवार वालो का आरोप है की हादसे के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया। मकान मालिक ने अमर को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान जान बचाने के लिए उसका हाथ काटना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई आखिरकार गुरुवार अलसुबह उसने दम तोड़ दिया। शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपतें हुए कारणो की जॉच शुर कर दी गई है। जॉच टीम का कहना है, कि पड़ताल में किसी की लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 18 सितंबर