क्षेत्रीय
18-Sep-2025
...


- किशोरो को महंगे शौक और नशे की लत ने बनाया दिया चोर - ईरानी डेरे में ठिकाने लगाते थे चोरी का माल - 23 वारदातो का खुलासा, 10 बाइक, 13 मोबाइल सहित 12 लाख का माल जप्त भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में लगातार हो रही झपटमारी की वारदातो के बीच अयोध्या नगर पुलिस ने वाहन चोरी और झपटमारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियो में दो नाबालिग सहित एक युवक शामिल है, पुलिस ने गिरोह से पूछताछ के आधार पर 23 वारदातो को खुलासा करते हुए चोरी की 10 बाइक, 13 मोबाइल सहित 12 लाख का माल जप्त किया है। एसीपी एमपी नगर मनीष भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया की इलाके में लगातार हो रही वाहन चोरी और झपटमारी की घटनाओ के आरोपियो की पहचान जुटाने के लिये पुलिस ने रुट मेप तैयार कर करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले थे। हाथ लगे सुरागो के आधार पर टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर नवनिर्मित हाउसिंग बोर्ड मल्टी अयोध्या एक्सटेंशन अयोध्या नगर से 2 नाबालिगो को चोरी की बाइक सहित हिरासत में लिया था। करीब 16-17 साल के दोनो नाबालिग आरोपी झुग्गी मूर्ती वाली लाईन, गोविंदपुरा गेट, थाना अशोकागार्डन के रहने वाले है, और भोपाल ड्रायवरी का काम करते है। जॉच में पता चला की 17 साल के आरोपी किशोर के खिलाफ भोपाल के थाना अशोका गार्डन, अयोध्या नगर, छोला मदिंर, बिलखिरिया, ऐशबाग, गोविंदपुरा सहित थाना कोतवाली जिला नर्मदापुराम में 14 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। वहीं 16 साल के नाबालिग आरोपी के खिलाफ भोपाल के थाना छोला मंदिर, बिलखिरिया, ऐशबाग, गोविंदपुरा, अयोध्या नगर और थाना कोतवाली जिला नर्मदापुराम में कुल 7 मामले दर्ज है। अफसरो ने बताया की दोनो किशोरो की पुलिस औऱ किशोर ईकाई द्वारा कई बार काउंसलिंग भी की गई थी, लेकिन इसके बाद भी दोनो विधि विरोधी बालक ने अपराध करना नहीं छोड़ा था। पूछताछ में दोनो किशोरो ने खुलासा किया की उन्होनें भेल में ठेकेदारी पर काम करने वाले अपने तीसरे साथी रवि पाल पिता मनमोहन सिंह पाल (27) निवासी क्रेसर झूग्गी बस्ती सुखीसेवनिया के साथ मिलकर शहर के अलग-अलग थाना इलाको से 10 दोपहिया वाहन सहित 13 मोबाईल झपटमारी की वारदातो सहित 23 वारदातो को अंजाम दिया है। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रवि पाल को भी धर दबोचा। उसके खिलाफ थाना अयोध्या नगर और थाना सूखीसेवनिया में चार अपराधिक मामले दर्ज है।आरोपियो ने आगे बताया की उन्हें काफी मंहगे शौक होने के साथ ही नशा की आदत है, अपने शौक और नशा पार्टी के लिये वह घटनाओ को अंजाम देते थे। वह तीनो पहले ऑटो से सुनसान स्थानो पर जाकर मौका मिलते ही दो पहिया वाहन चोरी करते और फिर उस चोरी की बाइक की नंबर प्लेट निकालकर मोबाइल झपटने की वारदातो को अंजाम देते थे। यह गिरोह पिछले एक साल से पूरे भोपाल में सक्रिय था, आरोपी मोबाइल और वाहनो को भेल क्षेत्र के खंडहर में छिपा देते और मौका मिलने पर उन्हें ठिकाने लगा देते थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के दोपहिया वाहन और मोबाइल भेल के पुराने टूटे खंडहरनुमा मकान से जब्त किये है। आरोपियो ने आरोपियो ने पूर्व में कई मोबाइल ईरानी डेरे में जाकर बेचने की बात बताई है। जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। जुनेद / 18 सितंबर