:: अभिनव कला सभागृह में कलाकारों को मिला मंच, बेबी शिवालिक का जन्मदिन भी मनाया गया :: इंदौर (ईएमएस)। अभिनव कला सभागृह में आयोजित के.वाय. म्यूजिकल ग्रुप का संगीत समारोह शहर के संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार शाम बन गया। इस कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए एक से बढ़कर एक सदाबहार गीतों ने श्रोताओं का मन मोह लिया और पूरा सभागृह देर रात तक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। इस संगीतमय शाम को और खास बनाते हुए, कार्यक्रम के बीच में बेबी शिवालिक का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया, जिसने माहौल में और भी जोश भर दिया। ग्रुप की गायिका कविता यादव ने बताया कि उनका संगठन पिछले दो सालों से लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य केवल मनोरंजन करना नहीं, बल्कि उन कलाकारों को एक मंच देना है जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला। उन्होंने यह भी बताया कि इंदौर के अलावा अन्य शहरों से भी कलाकार इस मंच से जुड़ रहे हैं। समारोह में कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें कविता यादव और विनोद गोलिया ने हाल कैसा है जनाब का, वर्षा यादव ने यशोदा का नंदलाल, और कविता यादव व आशीष वक्ते ने धिनक धिन ताना जैसे गीत गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। राजेश यादव ने तेरे नाम का दीवाना और दीपक सर मंडल व सुनीता कोठरी ने तोता मैना की कहानी गाकर समां बांधा। किशोर राठौड़ (राजकोट) जैसे अन्य शहरों के कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। आयोजकों ने अंत में घोषणा की कि ऐसे और भी आयोजन भविष्य में किए जाएंगे, जिससे समाज के हर वर्ग के कलाकारों को एक उचित मंच मिल सके। प्रकाश/18 सितम्बर 2025