उज्जैन (ईएमएस)। गुरूद्वारा सुखसागर फ्रीगंज में नवीन लंगर हाॅल ज्ञानी सेवादार रहने आवास रहने के लिये छत भरने की अरदास की गई। संगत के सहयोग से छत भरन के निर्माण कार्य की शुरूआत की गई। इस कार्य में विशेष रूप से श्री अंगारेश्वर महादेव प्लांट की सेवाएं दी जा रही है। अध्यक्ष चरणसिंह कालरा, बलजीतसिंह अरोरा अन्नू, यू.एस.छाबड़ा, ज्ञानी चरणसिंह गिल, ज्ञानी महलसिंह, दलजीतसिंह गांधी, चरणसिंह टुटेजा, सुरेन्द्रसिंह टुटेजा, रूबी ओबेराय, मनजीतसिंह डंग, नीतू सलूजा, हरदीपसिंह मुच्छाल, अवतारसिंह वाधवा, बंटी मोंगा सहित सैकड़ों समाजजन महिलाएं एवं पुरूष वर्ग उपस्थित थे। ड्रायफ्रूट का वितरण किया गया जिसका लाभ आम नागरिक ने लिया। यह जानकारी राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने दी। ईएमएस/रामचंद्र गिरी/ 18 सितंबर 2025