राज्य
18-Sep-2025
...


:: भव्य चुनरी यात्रा के साथ माहेश्वरी गरबा महारास का आयोजन 26 सितंबर से :: इंदौर (ईएमएस)। आज के सोशल मीडिया-युग में युवा अपने परिवार और समाज से दूर होते जा रहे हैं। इसी चुनौती को देखते हुए, माहेश्वरी कुटुंभ संस्था ने एक अनूठा संकल्प लिया है। उनका लक्ष्य है सोशल मीडिया में लीन युवाओं को भक्ति और सामाजिकता से जोड़कर संस्कृति को पुनर्जीवित करना। इस उद्देश्य के साथ, नवरात्रि के दौरान 26 सितंबर को भव्य चुनरी यात्रा और 27 व 28 सितंबर को अक्षत गार्डन में विशाल गरबा महारास का आयोजन किया जाएगा। संस्था के सदस्य शारदा प्रकाश अजमेरा ने बताया कि 26 सितंबर को पारंपरिक महालक्ष्मी मंदिर, उषा नगर से मां अन्नपूर्णा मंदिर तक एक भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। मां अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में हुई एक बैठक में समाज के सैकड़ों लोगों ने इस आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर विभिन्न जिम्मेदारियों के लिए 20 अलग-अलग टीमें बनाई गईं, जिनमें करीब 200 महिला, पुरुष और युवा सदस्य शामिल हैं। ये टीमें प्रसादी, यातायात व्यवस्था, मंच सज्जा, और पुरस्कार वितरण जैसे कार्यों का प्रबंधन करेंगी। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण गरबा महारास होगा, जिसमें प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे, यहां तक कि सोने और चांदी के सिक्के भी वितरित किए जाएंगे। संस्था ने इस आयोजन की सफलता के लिए जूना इंदौर स्थित खड़े गणेश मंदिर और मां अन्नपूर्णा मंदिर में निमंत्रण अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की है। इस महत्वपूर्ण बैठक में शारदा प्रकाश अजमेरा, श्याम भांगड़िया, आशीष बाहेती और राधे श्याम शारदा जैसे कई प्रमुख सदस्य मौजूद थे, जिन्होंने इस पहल को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रकाश/18 सितम्बर 2025