रायपुर (ईएमएस)। रायपुर जिले में अवैध शराब विक्रय और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। सचिव सह आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक सुश्री आर. शंगीता, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश तथा प्रभारी उपायुक्त आबकारी श्री राजेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिलेभर में सघन जांच अभियान चलाया गया। 15 और 16 सितंबर की रात को संयुक्त टीम द्वारा वी.आई.पी. रोड और नवा रायपुर क्षेत्र के होटल, बार, ढाबा, फार्म हाउस और रेस्टोरेंट्स की गहन जांच की गई। इस दौरान एफ.एल. 2(क) श्रेणी का हाईपर क्लब निर्धारित समय के बाद भी खुला पाया गया, साथ ही अन्य अनियमितताएं भी पाई गईं। मामले में विभागीय प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आबकारी विभाग ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की आबकारी अपराध से जुड़ी सूचना आबकारी नियंत्रण कक्ष, रायपुर – 0771-2428201 पर दर्ज कराएं। ईएमएस/मोहने/ 18 सितंबर 2025