कटनी (ईएमएस) । नगर की नवागत निगमायुक्त श्रीमती तपस्या परिहार ने कटनी नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण किया।श्रीमती परिहार कटनी नगर निगम आयुक्त कटनी का पदभार ग्रहण करने के पश्चात नगर निगम कार्यालय के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण भी किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2018 बैच की आईएएस अधिकारी तपस्या परिहार को मध्य प्रदेश कैडर प्राप्त है।इसके पूर्व वे प्रशासन विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों में रहकर दायित्वों का निर्वहन कर चुकी है। कार्यभार ग्रहण के दौरान पूर्व निगम आयुक्त नीलेश दुबे,उपायुक्त शैलेश गुप्ता, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, सहायक यंत्री आदेश जैन,अनिल जायसवाल,उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव,कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल,सहायक राजस्व अधिकारी सागर नायक,स्टेनो आयुक्त आलोक तिवारी ,प्रभारी ई गवर्नेंस अधिकारी संदीप पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ईएमएस/18सितंबर2025