व्यापार
08-Oct-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ खुला। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये तेजी दुनिया भर के बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बाद भी आईटीसी सहित कई कंपनियों के शेयरों में खरीदारी हावी होने से आई है। आज कारोबार के दौरान विदेशी निवेशकों की खरीदारी से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। सुबह तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ ही 81,899.51 अंक पर खुला। सेंसेक्स में खुलने के साथ ही तेजी नजर आयी। सुबह यह करीब 217.59 अंक की बढ़त के साथ ही 82,144.34 पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी हल्की गिरावट के साथ 25,079.75 अंक पर खुला। इसके बाद इसमें बढ़त आने लगी गई और कुछ समय बाद ही यह 45.40 अंक की बढ़त के साथ ही 25,153.95 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में शुरुआत में मिश्रित कारोबार हुआ। हांगकांग का इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 0.89 फीसदी नीचे आया। वहीं जापान का निकेई 0.22 फीसदी ऊपर आया। वहीं चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे।अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो अमेरिकी वॉल स्ट्रीट में कमजोरी रही। न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व के सर्वे में उपभोक्ता उम्मीदों में गिरावट और मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी रही। अमेरिका में शटडाउन जारी हैं जिससे भी बाजार पर दबाव आया है। डाउ जोंस 0.2 फीसदी, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.38 फीसदी और नैस्डैक इंडेक्स 0.67 फीसदी गिरकर बंद हुआ। गिरजा/ईएमएस 08 अक्टूबर 2025