व्यापार
08-Oct-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गयी। सोने के वायदा भाव लगातार तीसरे दिन शीर्ष पर पहुंचे। एक समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 1,21,950 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,47,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी रही। सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर अनुबंध 834 रुपये बढ़कर 1,21,945 रुपये के भाव पर खुला। वहीं इसका पिछला बंद भाव 1,21,111 रुपये था। एक समय यह अनुबंध 829 रुपये की तेजी के साथ ही 1,21,940 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव आज 1,22,101 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे। वहीं चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर अनुबंध 1,207 रुपये की तेजी के साथ 1,46,999 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,45,792 रुपये था। यह अनुबंध 1,245 रुपये की तेजी के साथ 1,47,037 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,47,478 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,46,850 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर हासिल किया। चांदी के वायदा भाव इस सप्ताह 1,47,977 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेज रही। कॉमेक्स पर सोना 4,007.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 4,004.40 डॉलर प्रति औंस था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 47.66 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला बंद भाव 47.51 डॉलर था। गिरजा/ईएमएस 08 अक्टूबर 2025