वॉशिंगटन(ईएमएस)। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की मुलाकात व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई है। इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा कि ‘कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन सकता है। इस पर व्हाइट हाउस ठहाकों से गूंज उठा। यह बातचीत उस वक्त हुई जब दोनों नेता संयुक्त राज्य अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा व्यापार समझौते की समीक्षा से पहले मुलाकात कर रहे थे। ट्रंप जब कनाडा को अमेरिका में मिलाने की बात कर रहे थे तब कार्नी ने ट्रंप की तारीफ करते हुए उन्हें ‘बदलाव लाने वाला राष्ट्रपति’ कहा और दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष को खत्म कराने में भी भूमिका निभाई। ट्रंप ने कहा कि भले ही अमेरिका और कनाडा के बीच कुछ मतभेद रहे हैं, लेकिन दोनों देश मिलकर उन्हें सुलझा सकते हैं। उन्होंने कहा, हमारे बीच प्राकृतिक मतभेद हैं, लेकिन हम उन्हें हल कर लेंगे। कनाडा ने हाल ही में जिन देशों की मेजबानी की, वह शानदार काम था। उन्होंने बताया कि बातचीत में व्यापार, गाजा संघर्ष और क्षेत्रीय शांति जैसे मुद्दे भी शामिल हैं। ट्रंप ने कहा, ‘गाजा में हम गंभीर बातचीत कर रहे हैं। यह 3,000 साल पुराना संघर्ष है, लेकिन अब मध्य पूर्व में शांति की संभावना दिख रही है। हमारा लक्ष्य बंधकों की रिहाई और स्थायी समाधान है। कार्नी अपनी बात रख रहे थे और कह रहे थे, यह हमारी चर्चा का सबसे अहम हिस्सा है…तभी ट्रंप बीच में बोल पड़े- कनाडा और अमेरिका का विलय! इस पर पूरा कमरा हंसने लगा और कार्नी ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, हमारी बातचीत उस दिशा में नहीं जा रही! इस मजाकिया बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे लाखों लोगों ने देखा और साझा किया। ट्रंप ने कहा कि हमारे मतभेद हैं, पर रिश्ते मजबूत हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/08अक्टूबर2025 -------------------------------------