दोनों देशों का व्यापारिक संबंधों को मजबूत और रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर फोकस मुंबई,(ईएमएस)। ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। बुधवार सुबह मुंबई के एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र के गवर्नर आचार्य देवव्रत ने उनकी अगवानी की। इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे। स्टार्मर ने जब से ब्रिटेन पीएम का पदभार संभाला है, उसके बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। स्टार्मर के डाउनिंग स्ट्रीट के ऑफिस ने उनकी इस यात्रा को मुंबई के लिए दो दिवसीय व्यापार मिशन बताते हुए कहा कि इस यात्रा पर भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने और रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर ज्यादा फोकस रहेगा। बता दें इससे पहले भारत के पीएम मोदी ने ब्रिटेन की यात्रा की थी। जुलाई 2025 में पीएम मोदी ब्रिटेन गए थे, जिसके कुछ ही महीनों के बाद अब ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर भारत आए हैं। पीएम मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच लंबे समय से चर्चा में रहे व्यापार समझौते पर मुहर लगी थी। अमेरिका की ओर से लगाए जा रहे टैरिफ के बीच पीएम स्टार्मर की यात्रा को अहम माना जा रहा है। भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों नेता विजन 2035 रोडमैप के अनुरूप भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विविध पहलुओं में प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह दस वर्षीय योजना व्यापार और निवेश, नवाचार, रक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों जैसे प्रमुख स्तंभों पर केंद्रित होगी। वहीं पीएम स्टार्मर के साथ उनका एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है, जिसमें प्रमुख ब्रिटिश उद्योगों के सीईओ और वरिष्ठ अधिकारी, साथ ही प्रमुख विश्वविद्यालयों और संस्थानों के प्रतिनिधि हैं। इसके अलावा ब्रिटेन के व्यापार और व्यवसाय मंत्री पीटर काइल और निवेश मंत्री जेसन स्टॉकवुड भी आए हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते द्वारा प्रस्तुत अवसरों पर व्यवसायों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे, जो भविष्य की भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी का एक केंद्रीय स्तंभ है। वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। स्टार्मर और पीएम मोदी मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में शामिल हो सकते हैं। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के मंच से दोनों नेता दुनिया भर के नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के नेताओं और नवप्रवर्तकों के साथ बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक यह यात्रा 2023-24 जुलाई 2025 को पीएम मोदी की ब्रिटेन यात्रा में हुई प्रगति को आगे बढ़ाएगी। यह भारत और यूनाइटेड किंगडम के एक दूरदर्शी साझेदारी बनाने के साझा दृष्टिकोण की पुष्टि करने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करेगी। सिराज/ईएमएस 08अक्टूबर25 -------------------------------------