लखनऊ,(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश की सियासत 2027 के विधानसभा चुनाव के पहले लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे है। अभी तक समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव से नाराज रहने वाले मुलायम के करीबी सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान बुधवार उनसे मिले। बता दें कि जिस मुलाकात का इंतजार यूपी की सियासत में सभी को था, आज वहां मुलाकात हो गई। खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे। उनका मकसद था आजम से मिलने का। अब सोशल मीडिया पर मिलने की तस्वीर भी आ गई है। आजम के घर पर अपनी कार से उतरते ही अखिलेश ने सबसे पहले वहां हाथ जोड़कर लोगों को नमस्ते किया। तभी पीछे से आजम आते हैं और फिर वहां तस्वीर सामने आई जिसपर सभी की नजर थी। यह मुलाकात तय समय से ज्यादा देर तक चली। दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटा 40 मिनट तक बातचीत हुई। सपा के आला सूत्रों के अनुसार, इस लंबी चर्चा का उद्देश्य आजम खान की कथित नाराज़गी को दूर करने की कोशिश करना था। यूपी की सियासत आजम आज भी मौजूं बने हुए हैं। कभी एसपी के दिवंगत चीफ रहे मुलायम सिंह यादव के सबसे करीब आजम से मिलने आज खुद मुलायम के बेटे अखिलेश आए थे। मौसम खुशनुमा था, तब तस्वीर भी कुछ वैसी ही आई है। हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन करने के बाद अखिलेश ने आजम के आने का इंतजार किया। आजम जैसे ही आए वहां खड़े लोगों को कुछ इशारा किया। तब अखिलेश ने मानो उनसे पूछा किसे कह रहे हैं। और फिर अखिलेश ने जैसे ही आजम उनके बगल में आए, उनका हाथ पकड़ा उनके साथ-साथ चल पड़े। इसके बाद अखिलेश ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियो को मुस्कुराते ये संदेश देने की कोशिश की कि हम अभी भी एक हैं। अखिलेश ने मुस्कुराते हुए हाथ उठाया। उन्होंने हाथ उठाते हुए कई बार आजम की तरफ इशारा भी किया। इस दौरान आजम ने भी लोगों को कुछ कहा। कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात करीब एक घंटे चलने वाली है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आजम को 23 महीने बाद कोर्ट ने जेल से रिहा करने का आदेश दिया था। वह 22 अक्तूबर 2023 से जेल में बंद थे। आजम ने अखिलेश के साथ मुलाकात के लिए शर्त भी रखी थी। उन्होंने कहा था कि अखिलेश को अकेले आना होगा और उनके साथ कोई और नहीं आए। अखिलेश ने भी आजम की शर्त मानकर अकेले ही उनके घर पहुंचे। अब देखने वाली बात ये है कि इस मुलाकात के बाद राज्य की सियासी फिजा में क्या बदलाव आएंगे। आशीष दुबे / 08 अक्टूबर 2025