सेंसेक्स 153 , निफ्टी 62 अंक गिरा मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हल्की गिरावट पर बंद हुआ। दुनिया भर के बाजारों से मिलेजुले संकेतों के साथ ही मुनाफावसूली हावी होने से ये गिरावट आई है। आज दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 153.09 अंक टूटकर 81,773.66 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 62.15 अंक गिरकर 25,046.15 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली हावी रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 422.65 अंक टूटकर 57,866.75 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 92.80 अंक नीचे आकर 17,890.60 पर रहा। ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई। निफ्टी ऑटो 1.53 फीसदी, निफ्टी रियल्टी 1.83 फीसदी, निफ्टी इन्फ्रा 0.63 फीसदी, निफ्टी मीडिया 1.72 फीसदी, निफ्टी एनर्जी 1.08 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी आईटी 1.51 फीसदी , निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स पैक में टाइटन, इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे जबकि टाटा मोटर्स, एमएंडएम, बीईएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, सन फार्मा, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व के शेयरों को नुकसान हुआ। आज कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव रहा और इसी बीच मुनाफावसूली हावी होने से बाजार नीचे आने लगा। इससे पहले आज सुबह बाजार तेजी के साथ खुला। सुबह सेंसेक्स बढ़त के साथ ही 81,899.51 अंक पर खुला। सेंसेक्स में खुलने के साथ ही तेजी नजर आयी। वहीं निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 25,079.75 अंक पर खुला। इसके बाद इसमें बढ़त आने लगी गई और कुछ समय बाद ही यह 45.40 अंक की बढ़त के साथ ही 25,153.95 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में शुरुआत में मिश्रित कारोबार हुआ। हांगकांग का इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 0.89 फीसदी नीचे आया। वहीं जापान का निकेई 0.22 फीसदी ऊपर आया। वहीं चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो अमेरिकी वॉल स्ट्रीट में कमजोरी रही। न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व के सर्वे में उपभोक्ता उम्मीदों में गिरावट और मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी रही। अमेरिका में शटडाउन जारी हैं जिससे भी बाजार पर दबाव आया है। डाउ जोंस 0.2 फीसदी, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.38 फीसदी और नैस्डैक इंडेक्स 0.67 फीसदी गिरकर बंद हुआ। गिरजा/ईएमएस 08 अक्टूबर 2025