क्षेत्रीय
10-Oct-2025
...


गुना (ईएमएस) । शहर के जेल रोड पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार महिला पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब बाइक क्रमांक एमपी 08 एमसी 3223 पर सवार महिला पुरुष किसी काम से शहर की ओर आ रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो कार क्रमांक एमपी 08 सीए 6598 ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और महिला पुरुष सड़क पर बिखर गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी और वाहन चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था। टक्कर लगते ही बाइक सवार काफी दूर जा गिरे। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से गाड़ी को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है। इस समाचार को लगातार अपडेट किया जा रहा है -सीताराम नाटानी (ईएमएस)