मनोरंजन
01-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी तस्वीर साझा करते हुए मशहूर निर्देशक शेखर कपूर यह ऐलान किया कि वह फिल्म ‘मासूम’ का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। शेखर कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “वो खूबसूरत और खुशियों भरे दिन थे जब मैं मासूम का निर्देशन कर रहा था। फिल्म बनाना हर किसी के लिए एक आनंदमय अनुभव था और वही खुशी फिल्म में झलकती है। इतने साल बीत जाने के बाद भी जब लोग मुझसे मासूम की बात करते हैं, तो मैं भावुक हो जाता हूं। आज भी नई पीढ़ी के दर्शक, जिन्होंने फिल्म की रिलीज के वक्त जन्म भी नहीं लिया था, उसे टीवी या यूट्यूब पर देखकर मुझसे जुड़ते हैं।” निर्देशक ने आगे बताया कि वह अब ‘मासूम’ का सीक्वल बना रहे हैं ताकि नई पीढ़ी के दर्शकों के सामने उस भावनात्मक और मानवीय कहानी को फिर से ला सकें। उन्होंने कहा, “मैं एक बार फिर वही खुशी महसूस करना चाहता हूं जो मुझे उस वक्त मिली थी। यह मेरी पहली फिल्म थी बिना किसी फिल्म स्कूल, किताब या असिस्टेंटशिप के। मैं बस एक सच्ची कहानी बताना चाहता था, सरलता और ईमानदारी के साथ।” शेखर कपूर ने आज के दौर की फिल्मों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “क्या फिल्मों से अब वह सरलता, खुशी और ईमानदारी खत्म हो गई है? क्या नया फंडिंग सिस्टम रचनात्मकता के रास्ते में रुकावट बन गया है? अब ऐसा माहौल है जहां एमबीए और मैनेजमेंट वाले लोग फिल्म निर्माण में हस्तक्षेप करते हैं और यह भूल जाते हैं कि असली क्रिएटिविटी दिल की भावना और इंसान की सहजता से आती है।” उन्होंने अंत में कहा, “अब मैं खुद देखूंगा कि क्या हम फिर से वही मासूमियत और भावनाएं बड़े पर्दे पर ला सकते हैं। मेरी कोशिश होगी कि नई ‘मासूम’ भी वैसी ही सच्ची और दिल छू लेने वाली बने, जैसी 1983 की फिल्म थी।” शेखर कपूर की ‘मासूम’ भारतीय सिनेमा की सबसे संवेदनशील फिल्मों में गिनी जाती है। अब दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उसका यह नया अध्याय किस तरह दिलों को फिर से छूएगा। बता दें कि 1983 में रिलीज हुई ‘मासूम’ शेखर कपूर के निर्देशन करियर की पहली फिल्म थी, जिसने न सिर्फ दर्शकों के दिलों को छुआ बल्कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। सुदामा/ईएमएस 01नवंबर 2025