मुंबई (ईएमएस)। मशहूर गायिका और गीतकार आस्था गिल इन दिनों म्यूजिक रियलिटी शो ‘आई-पॉपस्टार’ में मेंटर के रूप में नजर आ रही हैं। ‘कमरिया’ और ‘डीजे वाले बाबू’ जैसे सुपरहिट गाने गाकर मशहूर हुई आस्था गिल ने बताया कि एक कलाकार के तौर पर उन्होंने अपने अंदर बड़ा बदलाव महसूस किया है। शो के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने संगीत सफर और बदलती सोच को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “किसी भी कलाकार के लिए एक हिट गाना देना उसकी जिम्मेदारी होती है। हमारी टीम लगातार बताती रहती है कि बाजार में क्या ट्रेंड कर रहा है, क्या परिणाम चाहिए और गाना कैसे बनाया जाए। लेकिन सच कहूं तो मुझे खुद को समझने में बहुत समय लगा।” उन्होंने कहा कि वह पहले संगीत बनाते समय अक्सर रुक जाती थीं, क्योंकि उनका बिजनेस माइंड उनके कलाकार वाले हिस्से पर हावी हो जाता था। आस्था ने बताया, “पिछले दो सालों से मैं अपनी सोच बदलने की कोशिश कर रही हूं। मैंने खुद को उस शोर से अलग कर लिया है, जो मेरे भीतर के कलाकार को दबा देता था। दो साल पहले मुझे एहसास हुआ कि मैं अपनी कला में खोई हुई थी और आगे कैसे बढ़ना है, ये समझ नहीं पा रही थी।”आस्था ने आगे कहा, “जब मैं रिकॉर्डिंग सेशन में बैठती थी, तो सोचती थी कि मैं अपनी कहानी खुद लिखना चाहती हूं। अब मैंने लिखना शुरू कर दिया है। पहले मुझे यह समझ नहीं आता था कि मेरी संगीत यात्रा में क्या कमी रह गई है। मैं गाने बनाती थी लेकिन बाद में लगता था कि शायद मैं कुछ गलत कर रही हूं। यह समझ हासिल करना बहुत मुश्किल था, लेकिन मैंने इसे धीरे-धीरे सीखा है।” आस्था ने माना कि यह सफर आसान नहीं था, लेकिन इस प्रक्रिया ने उन्हें और मजबूत बनाया है। उन्होंने कहा कि अब वह संगीत को सिर्फ एक प्रोजेक्ट के रूप में नहीं, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति के जरिये के रूप में देखती हैं। ‘आई-पॉपस्टार’ में आस्था के साथ मशहूर सिंगर और गीतकार किंग भी मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं। इस शो में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए प्रतिभाशाली सिंगर्स अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 01नवंबर 2025