मनोरंजन
01-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अभिनेत्री निकिता दत्ता टीवी और हिंदी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए होने वाली कास्टिंग और अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस निकिता ने कहा कि मनोरंजन जगत अब सिर्फ बड़े पर्दे तक सीमित नहीं रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने कलाकारों के लिए नई संभावनाएं खोली हैं और दर्शकों को भी व्यापक विकल्प दिए हैं। उन्होंने कहा, “पहले केवल सिनेमाघरों में दिखने वाले अभिनेताओं को ही पहचान मिलती थी, लेकिन अब ओटीटी ने स्थिति बदल दी है। दर्शक बड़े पर्दे के स्टार्स को जितना पसंद करते हैं, उतना ही प्यार ओटीटी कलाकारों को भी देते हैं।” अभिनेत्री ने मौजूदा दौर की कास्टिंग प्रक्रिया पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि आजकल कलाकारों के सोशल मीडिया प्रोफाइल को देखकर भूमिकाएं दी जाती हैं, जबकि असली मूल्यांकन उनके टैलेंट के आधार पर होना चाहिए। निकिता ने कहा, “पहले ऐसा नहीं होता था, लेकिन अब कास्टिंग से पहले आपका सोशल मीडिया प्रोफाइल देखा जाता है। मैं मानती हूं कि यह सही तरीका नहीं है। कास्टिंग केवल प्रतिभा और मेहनत के आधार पर होनी चाहिए, न कि फॉलोवर्स या लाइक्स के आंकड़ों पर।” निकिता दत्ता ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “शाहरुख खान के साथ काम करना हमेशा से मेरा सपना रहा है। जब से मैंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा है, तब से यही ड्रीम रहा है कि एक दिन उनके साथ स्क्रीन शेयर कर सकूं।” फिल्म ‘कबीर सिंह’ को अभिनेत्री ने अपने करियर का टर्निंग पॉइंट बताया। उन्होंने कहा, “इस फिल्म ने मेरी जर्नी में बड़ा बदलाव लाया। टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक मेरी पहचान ‘कबीर सिंह’ से बनी और दर्शकों ने मुझे इस किरदार के बाद खूब प्यार दिया। यह फिल्म हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी।” निकिता ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी है। हाल ही में उन्होंने ‘घरत गणपति’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। टीवी जगत में भी उन्होंने ‘ड्रीम गर्ल’ (2015), ‘एक दूजे के वास्ते’ (2016) और ‘हासिल’ (2017) जैसे लोकप्रिय सीरियल्स से दर्शकों का दिल जीता। सुदामा/ईएमएस 01नवंबर 2025