राज्य
01-Nov-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा वनमंडल में हाथी समस्या जारी है। यहां के पसान रेंज में 42 हाथी विचरण कर रहे हैं। हाथियों का दल पहले एक साथ चल रहा था, लेकिनअब वह दो झुंडों में बंट गया हैं, एक झुंड में 15 तथा दूसरे में 27 हाथी शामिल हो गए हैं। 15 की संख्या वाला झुंड ग्राम तनेरा पहुंच गया है जबकि 27 हाथी अभी भी सेमरहा बीट के हरदेवा जंगल में है। हाथियों के दल ने दोनों ही स्थानों पर उत्पात मचाते हुए दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के फसल को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के द्वारा क्षेत्र में लगातार उत्पात मचाए जाने से जहां ग्रामीण परेशान हैं वहीं वन अमला भी चिंतित है। ग्रामीणों को अपने फसल को बचाने के लिए हाथियों से जूझना पड़ रहा है, तो वन विभाग इसे रोकने के लिए लगातार प्रयास में लगा हुआ है। लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पा रही है और हाथियों द्वारा क्षेत्र में लगातार उत्पात मचाए जाने के साथ ही फसल रौंदने का सिलसिला जारी है। हाथियों के डर से कई ग्रामीण अपने धान की फसल को पूरी तरह पककर तैयार होने से पहले ही काट रहे हैं और अपने खलियानों में लाने को मजबूर हैं। इधर कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में हाथियों की फिर से दस्तक हो गई है। हाथियों के दल ने यहां फसल रौंदने के बाद अपना लोकेशन बदल दिया है जिससे पता लगाने में वन अमला जुटा हुआ है।