क्षेत्रीय
01-Nov-2025
...


- रुपये छीनकर बाइक से भाग निकले 5 कथित आरोपी कोरबा (ईएमएस) बिलासपुर जिले के निवासी एक व्यक्ति के साथ झपटमारी (स्नैचिंग) की वारदात को अंजाम दिया गया हैं। जानकारी के अनुसार प्रार्थी रतनपुर सोनारपारा, जिला-बिलासपुर में निवास करता है। कोरबा जिले के ग्राम गुरसिया बंजारी पास कुछ निजी कार्य हेतु लगातार बातचीत हो रही थी। दो-तीन बार इनकी मुलाकात हुई थी, और उसके फोन नंबर से भी बात होती रही। इसके तहत निज कार्य हेतु प्रार्थी के द्वारा 10 लाख रूपये लेकर गुरसिया बंजारी के पास आने के लिए बोला गया था, तब वह दोपहर 02 बजे अपने एक मित्र के साथ 10 लाख रूपये लेकर गुरसिया बंजारी की ओर आया था। अचानक हाथ में रखे थैला को छीन कर मोटर सायकल से कुछ लोग भाग गए। कटघोरा पुलिस ने शिकायत की जांच उपरांत प्रार्थी की रिपोर्ट पर कथित आरोपी के विरुद्ध धारा 3(5), 304(2)-बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर उनकी की तलाश शुरू कर दी गई है।