क्षेत्रीय
01-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू), भोपाल में दर्दनाक हादसा हुआ है। विश्वविद्यालय के मासकॉम (मास्टर प्रथम वर्ष) के छात्र दिव्यांश चौकसे की शुक्रवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दिव्यांश बीते बुधवार को विश्वविद्यालय की तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें राजधानी के अपोलो सेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां करीब 30 घंटे तक इलाज चलने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। दिव्यांश की मौत की खबर मिलते ही विश्वविद्यालय परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। साथी छात्रों और शिक्षकों ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। वहीं, पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि शुरुआत में बताया जा रहा है. कि दिव्यांश पैर फिसलने के कारण हादसे का शिकार हुए थे। जुनेद / 1 नवंबर