अंतर्राष्ट्रीय
01-Nov-2025
...


- ट्रंप ने दिखाया लिंकन बेडरूम का नया बाथरूम वॉशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस के लिंकन बेडरूम में बने नए सुसज्जित बाथरूम का अनावरण किया। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर बाथरूम की करीब दो दर्जन तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने बताया कि बाथरूम की दीवारों और फर्श पर “काले और सफेद रंग के चमकदार स्टैच्यूरी मार्बल” का उपयोग किया गया है। ट्रंप ने लिखा, “यह डिजाइन अब्राहम लिंकन के दौर के अनुरूप है, संभव है कि यही संगमरमर उस समय भी मौजूद रहा हो।” जारी तस्वीरों में सुनहरे रंग की फिटिंग्स और सजावट दिखाई दे रही है। जिनमें बाथटब, सिंक के नल, दीवारों पर लगे लाइट सकोन्स और डस्टबिन शामिल हैं। छत से झूमर लटकता नजर आता है, जो इस बाथरूम को और अधिक शाही रूप देता है। सोशल मीडिया पर लोग इस नई झलक की खूब चर्चा कर रहे हैं।