क्षेत्रीय
01-Nov-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पर्यटन को सशक्त एवं संगठित रूप से विकसित करने के उद्देश्य से भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान ग्वालियर और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ तीन नवंबर से किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बस्तर क्षेत्र के विभिन्न विकासखंडों से चयनित 50 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। दो दिसंबर तक चलने वाले प्रशिक्षण का संचालन पर्यटन, संस्कृति एवं आतिथ्य प्रबंधन के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा किया जाएगा। प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रतिभागियों को पर्यटन मार्गदर्शन कौशल, अतिथि सत्कार, संचार कौशल, प्राथमिक चिकित्सा, स्थानीय इतिहास एवं संस्कृति, जनजातीय परंपराएं, पारिस्थितिक एवं साहसिक पर्यटन, पर्यटक सुरक्षा आदि विषयों पर व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें प्रमाणित टूरिस्ट गाइड के रूप में तैयार करना है, जिससे वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कर सकें। यह पहल बस्तर क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य, जनजातीय कला एवं हस्तशिल्प को देश-विंदेश तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी। आइआइटीटीएम के निदेशक प्रो आलोक शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ का बस्तर क्षेत्र अपनी सांस्कृतिक विविधता, लोककला और प्राकृतिक आकर्षण के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यदि स्थानीय युवाओं को उचित प्रशिक्षण और अवसर दिए जाएं, तो वे न केवल अपने क्षेत्र की पहचान को सशक्त बनाएंगे, बल्कि रोजगार सृजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।