नई दिल्ली (ईएमएस)। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अक्टूबर 2025 में कुल 1,20,142 वाहन बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है। घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 71,624 इकाई रही, जो 31 प्रतिशत बढ़ी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 31,741 इकाई रही, 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ। एमएंडएम के ऑटोमोटिव डिवीजन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसयूवी की बिक्री 71,624 इकाई रही, जो किसी एक महीने में अब तक की सबसे अधिक है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अक्टूबर में कुल 42,892 इकाई बेचीं, जो 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। इस महीने उनका निर्यात 2,635 इकाई रहा। एस्कॉर्ट्स कुबोटा की ट्रैक्टर बिक्री 18,798 इकाई रही, 3.8 प्रतिशत की वृद्धि। घरेलू बिक्री 18,423 इकाई रही। स्कोडा ऑटो इंडिया ने भी अब तक की अपनी सबसे अधिक मासिक बिक्री 8,252 इकाई दर्ज की। सतीश मोरे/01नवंबर ---