वाशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिका की खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड ने बहरीन में कहा कि अब अमेरिका किसी दूसरे देश की सरकार नहीं गिराएगा और न ही वहां अपना शासन सिस्टम थोपेगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल में यही नीति रहेगी। उन्होंने कहा कि पहले अमेरिका दूसरे देशों में लोकतंत्र लाने की कोशिश करता था लेकिन अब सिर्फ व्यापार बढ़ाने और शांति बनाए रखने पर ध्यान देगा। गबार्ड ने बताया कि पुरानी नीति से बहुत सारा पैसा बर्बाद हुआ, कई लोग मारे गए और दुश्मन भी बढ़ गए। इसलिए अब यह सब पूरी तरह बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने गाजा में इजराइल और हमास के बीच युद्ध रुकवाया। ईरान के परमाणु केंद्रों पर अमेरिकी बम गिराकर सिर्फ बारह दिन में युद्ध खत्म करवाया। सीरिया के नए अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा को भी मान्यता दे दी, जो पहले अल-कायदा में थे और अमेरिकी जेल में बंद थे। आशीष दुबे / 01 नवबंर 2025