इन्दौर (ईएमएस) शहर में बढ़ते अपराधी की रोकथाम हेतु इन्दौर पुलिस के अभिनव प्रयोग ड्रोन की मदद को उस वक्त सफलता मिली जब नशा कर रहे नशेड़ियों को पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से पकड़ लिया । मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। एडीसीपी दिशेष अग्रवाल के अनुसार चंदन नगर इलाके में अपराधों को रोकने के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। इसके चलते सिरपुर तालाब के पास जैसे ही कैमरा घूमने लगा तो दिखाई दिया कि यहां कुछ लोग नशा कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया तो उन्हें देख नशेड़ी भागने लगे। टीम ने घेराबंदी कर यहां से गांजा पी रहे शुभम सालवी निवासी आदर्श कॉलोनी सहित अन्य को पकड़ा। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। आनन्द पुरोहित/ 01 नवंबर 2025