जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘‘70वां मध्यप्रदेश स्थापना दिवस बुरहानपुर (ईएमएस)।70वां मध्यप्रदेश स्थापना दिवस’’ जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय समारोह इंदिरा कॉलोनी परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित रहा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू, महापौर श्रीमति माधुरी पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमति अनिता यादव, अध्यक्ष मनोज माने, अन्य जन प्रतिनिधिगण, कलेक्टर हर्ष सिंह, एसपी देवेन्द्र पाटीदार, सीईओ जिला पंचायत सृजन वर्मा, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, अधिकारी-कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। समारोह में संकल्प-शपथ भी दिलाई गयी। जिला स्तरीय समारोह में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश समग्र विकास के एक नए युग का साक्षी बन रहा है। किसान कल्याण राज्य की सर्वाेच्च प्राथमिकता है, जिसके तहत सरकार किसानों को समृद्ध और सक्षम बनाने के लिए कृषि में नवाचार, सिंचाई के विस्तार और आर्थिक संबल पर विशेष ध्यान दे रही है। यह प्रगति केवल कृषि तक सीमित नहीं है बल्कि बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी स्तंभों में भी व्यापक सुधार देखा गया है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितजनों को ‘‘मध्यप्रदेश स्थापना दिवस’’ की शुभकामनांए देते हुए प्रदेश के समृद्धशाली इतिहास के बारें में बताया। अकील आजाद, 01 नवम्बर, 2025