मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को हर्ष और गर्व की अनुभूति हो रही है- मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में सम्पन्न हुआ नरसिंहपुर (ईएमएस)। प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और स्कूल शिक्षा व परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह की विशेष मौजूदगी में शनिवार एक नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान जन-गण-मन... के साथ हुआ। तदुपरांत स्कूली छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महारानी लक्ष्मी बाई कउमावि, सांदिपनी विद्यालय और जनजातीय बालिका छात्रावास की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का समापन मध्यप्रदेश गान के साथ हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल, गोटेगांव विधायक महेन्द्र नागेश, पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेन्द्र ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष नीरज दुबे, रामसनेही पाठक, कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीणा, सीईओ जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और विद्यार्थी मौजूद थे। प्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मध्यप्रदेश और नरसिंहपुर जिले की स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने नरसिंहपुर जिले की विरासत के बारे में बताया कि जिले में महादेव पिपरिया में स्थापित शिवलिंग ज्योलॉजी के मुताबिक प्राचीन शिवलिंग में से एक है। एशिया महाद्वीप की सबसे उपजाऊ जमीन नरसिंहपुर जिले के कलमेटा हार की है। नरसिंहपुर जिला आदिगुरू शंकराचार्य जी की तपोस्थली है, नाथ सम्प्रदाय की स्थापना, आदिगुरू शंकराचार्य जी, महर्षि महेश योगी दार्शनिक रजनीश जैसे तपसियों व योगियों का जन्मस्थल है। उन्होंने नरसिंहपुर जिले के महान विभूति हरिविष्णु कामथ व निरंजन बाबू के बारे में बताया। सतपुड़ा व विंध्याचल इस जिले की वन संपदा है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना लागू करके विकास की नई परिभाषा दी है। प्रदेश के दूर- सुदूर ग्रामीण क्षेत्र प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पक्की सड़कों से जुड़ेंगे। पीएम जनमन योजनांतर्गत पिछड़ी जनजातीय क्षेत्रों तक विकास कार्य सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक गरीब परिवार के लिए पक्का मकान बनाने की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों को बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत सुविधाएं सहजता से देने का काम कर रही है। नरसिंहपुर जिला उपजाऊ जमीन, खनिज, जंगल, जल सहित अन्य सम्पदा से समृद्ध है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि नरसिंहपुर जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए शपथ लें। प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने सभी नागरिकों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बहुत हर्ष और गर्व की अनुभूति हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश ने पिछले वर्षों से प्रगति कर विश्व पटल पर देश का नाम स्थापित किया है। सामाजिक, आर्थिक, विदेश नीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि के क्षेत्र में दुनिया में देश का सामर्थ्य बढ़ा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की संस्कृति विरासत, आपसी समन्वय, खेती में प्रगति, औद्योगिक क्रांति, शिक्षा नीति, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित विभिन्न क्षेत्र हमें गौरव की अनुभूति कराते हैं। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत लार्ड मैकाले की शिक्षा नीति को समाप्त कर नवीन शिक्षा नीति का क्रियान्वयन किया जायेगा, जिससे बच्चों को उत्कष्ट शिक्षा मिले और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर अवसर मिले। प्रदेश में बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा मिले, इसके लिए सांदीपनी स्कूल, एकलव्य स्कूल, एक्सीलेंस स्कूल, हायर सेकेंडरी सहित अन्य स्कूलों में उत्कृष्ट अध्यायपन कार्य कराया जा रहा है। अतिथियों ने प्रदर्शनियों का किया अवलोकन मंत्रीद्वय प्रहलाद सिंह पटेल व उदय प्रताप सिंह और अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। आयोजित प्रदर्शनियों में शासन के नवाचार, जनकल्याणकारी योजनाएं, कार्यक्रम आदि को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्निहोत्री व श्रीमती विभा दुबे ने किया। धर्मेन्द्र, 01 नवंबर, 2025