- डीजीपी, मुख्यमंत्री सहित मुख्य सचिव को भेजी शिकायत भोपाल(ईएमएस)। ईओडब्ल्यू भोपाल और ग्वालियर में लोकायुक्त एसपी रह चुके, वर्तमान में सीआईडी मुख्यालय में पदस्थ एआईजी राजेश कुमार मिश्रा इन दिनो मुश्किल में नजर आ रहे है। कारण है, जयपुर की परिचित फैशन डिजाइनर ने उनपर 30 लाख 59 हजार की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत डीजीपी कैलाश मकवाणा, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को भेजी है। शिकायत में जयपुर ट्रिप के खर्च की रसीदें भी संलग्न हैं। शिकायत के अनुसार, महिला और राजेश कुमार मिश्रा की फरवरी 2025 में जयपुर के एक विवाह समारोह में मुलाकात हुई थी। इसके बाद सितंबर में मिश्रा ने बेटी का जन्मदिन जयपुर में मनाने की बात कहते हुए उससे होटल बुक करने को कहा। परिचित होने के कारण डिजाइनर ने दो कमरे बुक कर 98 हजार रुपए का पैमेंट कर दिया। 3 से 5 अक्टूबर तक राजेश कुमार उनकी पत्नी तूलिका और बेटी जयपुर में रहे। आरोप है कि पत्नि ने 26 लाख की ज्वेलरी और 3 लाख के कपड़े खरीदे इसका पैमेंट भी डिजाइनर से करवाया गया। जयपुर यात्रा के दौरान 60 हजार से अधिक के अन्य खर्च भी हुए। राजेश मिश्रा ने उसे पैसे वापस करने का भरोसा दिया, लेकिन बाद में उसके फोन नंबर ब्लॉक कर दिए। इसके बार परेशान होकर फैशन डिजायनर ने शिकायत की। वहीं मामले में मिश्रा का कहना है की पारिवारिक मित्र के नाते जयपुर में होटल बुकिंग की थी। फिलहाल वह बीमार होने के कारण काफी दिनो से छुट्टी पर हूं, शायद इसी कारण कोई गलतफहमी हो गई हो, जिसके संबध में अब पता कर रहा हूं। जुनेद / 1 नवंबर