भोपाल(ईएमएस)। भोपाल के शाहपुरा थाना इलाके में बहन के घर आई छठवीं कक्षा की 12 साल की छात्रा के साथ ननद के बेटे द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय किशोरी कक्षा छठवीं की छात्रा है। वह बनारस की रहने वाली है, और उसकी बहन की शादी इंद्रा नगर में हुई है। उसकी बहन की तबीयत खराब थी, इसलिए पीड़िता को उसके परिजनों ने बहन की देखरेख करने के लिए भेजा था। आरंभ संस्था के सदस्य इंद्रा नगर में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चियों को बैड टच से जुड़ी बातें बता रहे थे। तभी काउंसलिंग के दौरान मासूम ने अपनी साथ हुई घटना उन्हें बताई। जिसके बाद उसकी काउंसलिंग कराई गई। किशोरी ने उन्हें बताया कि करीब 15 दिन पहले रात के समय वह कमरे में सो रही थी, तभी उनकी बहन की नंद का बेटा नीरज उसके कमरे में आ घुसा और डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद से वह डर गई थी, जिसके कारण उसने आरोपी की करतूत के बारे में किसी को नहीं बताया। खुलासा होने के बाद संस्था के लोग पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे जहॉ पुलिस ने आरोपी युवक नीरज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। प्रकरण दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार जुटी है। जुनेद / 1 नवंबर