क्षेत्रीय
01-Nov-2025
...


- तीन मददगारो को भी पुलिस ने दबोचा, एक महीला भी शामिल - शस्त्र धारक भाजपा नेता भी पुलिस की राडार पर भोपाल(ईएमएस)। शहर के अरेरा हिल्स थाना इलाके के हाई सिक्योरिटी जोन राजभवन के पास एमपी ऑनलाइन की शॉप संचालक पर फायरिंग करने वाले आरोपी दीपेंद्र गुर्जर को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ ही पुलिस ने उसकी मदद करने वाले दो युवकों सहित एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। दो युवको के पास से वह लाइसेंसी बंदूक और कारतूत बरामद किये गये है, जो आरोपी लेकर भागा था। मामले का खुलासा करते हुए एडीसीपी जोन-2 गौतम सोलंकी ने बताया की फरियादी फाइन एनक्लेव बीमाकुंज कोलार निवासी श्याम विजय वर्गीय पिता गोपाल कृष्ण विजय वर्गीय (22) राजभवन के पास शॉप नंबर-12 रोशनपुरा में अपने पिता के साथ श्रीश्याम ऑनलाइन एंड ई-टिकट नाम से दुकान संचालित करते हैं। 24 अक्टूबर की शाम गोपाल का बेटा श्याम विजयवर्गीय दुकान पर बैठा था। तभी आरोपी दीपेंद्र गुर्जर दुकान पर आया और क्यूआर कोड में 30 हजार रुपए की रकम ट्रांसफर करने के बाद वह विवाद करने लगा। आरोपी दीपेंद्र ने रकम को अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया, इसके बाद और रकम दूसरे एकांउट में ट्रांसफर करने का कहने लगा। तब दुकानदार ने पहले भेजी गई रकम देने की बात कही तब वह कैश देने में आनाकानी करते हुए विवाद करने लगा। इसके बाद वह गुस्से में बाहर आया और कार में रखी लाइसेंसी बंदूक निकालकर दुकानदार पर 3 राउंड फायर कर दहशत फैलाते हुए फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी दीपेंद्र गुर्जर के खिलाफ मामला कायम कर जॉच शुरु की। जॉच में पता चला की आरोपी दीपेंद्र भाजपा नेता लोकेंद्र सिंह गुर्जर का ड्राइवर था। और उनकी ही कार से आकर उनकी ही लायसेंसी गन से फायर किया था। दीपेंद्र की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की चार बनाई गई। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से गाड़ी को जब्त कर लिया। * तकनीकी सुरागो से पकड़ाये गन छिपाने वाले मददगार आरोपी की सीडीआर की पड़ताल से हाथ लगे सुरागो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर साहब सिंह पिता रणवीर गुर्जर (23) निवासी ग्राम सिकरौदा थाना सिविल लाईन जिला मुरैना और देशराज गुर्जर पिता रामदीन गुर्जर (33) निवासी ग्राम रुअर मैना बसई थाना सुमावली मुरैना को धर दबोचा। पुछताछ में खुलासा हुआ की आरोपियो ने बताया की भोपाल में गोलीकांड के बाद दीपेन्द्र गुर्जर भोपाल से भागकर मुरैना आ गया था। आरोपी साहब सिंह और देशराज को उसके अपराध की पूरी जानकारी थी, इसके बाद भी दोनो ने फरार दीपेन्द्र गुर्जर की मदद करते हुए उसे छिपने की जगह दी और घटना में इस्तेमाल की गई रायफल और जिंदा 3 राउंड कारतूस अपने पास रखते हुए दीपेन्द्र सिंह गुर्जर को गिरफ्तारी से बचाने के लिये दूसरी जगह भगा दिया। पुलिस ने दोनो को आरोपी बनाते हुए हथियार जप्त कर गिरफ्तार कर लिया। आगे की जॉच में फरार दीपेन्द्र गुर्जर के बैंक अकाउंट खंगालने पर पता चला कि उसने लूटी गई रकम गुलफशा पति फुरखान अली (25) निवासी, ग्राम असोडा थाना हापुड देहात जिला हापुड यूपी को घटना के तुरंत बाद ही ट्रांसफर किया है। सुराग मिलने पर टीम ने जिला हापुड यूपी से महिला को हिरासत में लेते हुए उसे भी आरोपी बनाया। इस दौरान टीमो को सूचना मिली की फरार आरोपी दीपेन्द्र गुर्जर मुरैना से भागकर भोपाल आ गया है। मोबाईल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दीपेन्द्र सिंह गुर्जर उर्फ दीपू पिता निरंजन सिंह गुर्जर (24) निवासी ग्राम रथौल,थाना दिमनी जिला मुरैना, हाल पता रायरू पुरानी छावनी ग्वालियर को मालवीय नगर से दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया की महिला आरोपी गुलअफशा लगातार उससे रूपये की मांग कर रही थी, जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया था। इससे पहले पुलिस रेलवे स्टेशन के पास से गाड़ी को जब्त कर चुकी है। * भाजपा नेता लोकेंद्र सिंह गुर्जर भी पुलिस के राडार पर अफसरो ने बताया की गिरफ्तार आरोपी दीपेंद्र बीते करीब दो महीने पहले भोपाल चार इमली में रहने वाले लोकेन्द्र गुर्जर के यहां नौकरी करने आया था। लोकेन्द्र आरोपी से अपनी कार चलवाता था, और अपनी लाईसेंसी पिस्टल व 315 बोर राईफल आरोपी को देकर सुरक्षा में रखकर लोगो पर रौब डालता था। लोकेन्द्र गुर्जर ने आरोपी को अपनी लाईसेंसी पिस्टल और 315 बोर राईफल दे रखी थी, जिसका उपयोग करते हुए आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था। आरोपी भाजपा नेता लोकेंद्र सिंह गुर्जर की लाइसेंसी बंदूक से फायर किया था। चूंकि इस मामले में शस्त्र लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया है, इसलिए लोकेंद्र के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर भोपाल को भी पत्र लिखा जा रहा है। जुनेद / 1 नवंबर