भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में बदमाशों ने वार्ड नंबर 10 में तैनात दरोगा के साथ मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जानकारी के मुताबिक, दरोगा संजय अपने कर्मचारियों के साथ ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी रास्ते में आरोपी मनीष और उसके साथियों ने उन्हें रोककर अपने क्षेत्र में सफाई न होने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया इसके बाद गली-घर उसे करते हुए। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए दो युवकों ने दरोगा पर हमला कर दिया। मारपीट की इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। दरोगा ने बताया कि आरोपियों के हमले से वह घायल हो गए।घटना के बाद थाना शाहजहानाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जुनेद 1 नवंबर